पर्यावरण जागरूकता अभियान (पक्षियों को आश्रय और दाना-पानी योजना)

सलवान पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम में शनिवार, 21 मई के दिन पर्यावरण जागरूकता को लेकर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व समझाते हुए पक्षियों की भूमिका को समझाया गया तथा उनकी देखरेख और संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । इस मौके पर ‘नवकल्प फाउंडेशन’ की कला और सांस्कृतिक समन्वयक श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना जी और नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनिल आर्य जी ने विद्यार्थियों को समझाया कि बढ़ता तापमान पक्षियों के लिए एक विकट समस्या बनता जा रहा है तथा उससे निजात पाने के लिए पक्षियों को आश्रय और दाना-पानी देना अत्यंत आवश्यक है । इस आयोजित विशेष सभा में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा अनन्या ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन याशवी द्वारा किया गया । हर्षित नंदन वत्स, अक्षया तिवारी, लावण्या सिंगला और शिव्यांशी ने अपनी स्वरचित कविता का वाचन कर के सभी का मन मोह लिया। इशिता जैन, अन्वी शर्मा और मुस्कान मान ने अतिथियों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं की पूर्ति की। कक्षा छठी की छात्रा देविका ने अपने कविता गायन तथा अन्य छात्राओं ने उसके नाट्य मंचन के द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि मलिक जी ने माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभा को संबोधित किया । उन्होंने विद्यार्थियों को यह प्रतिज्ञा भी दिलवाई कि वे पशु -पक्षियों तथा मानव जाति के कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहेंगे तथा पर्यावरण -संरक्षण हेतु सदैव कटिबद्ध रहेंगे । नवकल्प फाउंडेशन से पधारे अतिथियों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्या जी का आभार व्यक्त किया । हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सविता उपाध्याय ने श्री अनिल आर्या जी व श्रीमती मीनाक्षी जी का आभार व्यक्त किया व पक्षियों के संरक्षण का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *