Hindi Diwas Celebrations

“साहित्य के झरोखे से”
हिंदी, हमारी राष्ट्रभाषा हैं, यह हमारे देश की संस्कृति और विरासत का एक अभिन्न हिस्सा है। हिंदी केवल एक भाषा नहीं हैं बल्कि यह हमारी भावनाओं, सोच और संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए 17 सितम्बर, 2024 को हिंदी भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘हिन्दी भाषा उत्सव’ कार्यक्रम की इस कड़ी में “साहित्य के झरोखे से” कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ जिसमें रागों से लेकर वाद्य यंत्र, कहानी वाचन, कविता गायन व नृत्य सभी को एक साथ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रधानाचार्या जी, उप प्रधानाचार्या जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात संतूर पर “हे शारदे माँ” सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। राग बिहाग कक्षा छठी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. हिंदी का महत्व विषय पर कविता व वक्तव्य कक्षा नवी व दसवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा प्रथम के छात्र ने कहानी वाचन की सुंदर प्रस्तुति दी।
कक्षा नवीं व दसवीं के विद्यार्थियों ने आदिकाल, भक्तिकाल, रीतिकाल व आधुनिक काल के कवियों की वेशभूषा धारण कर अद्भुत प्रस्तुति दी। माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हिंदी के भाव, विभाव अनुभाव, संचारी भाव का स्पर्श करते हुए ओजस्वी वाणी में कविताएँ व अभिनय की प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि मलिक ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति के लिए सराहना की व अपना आशीर्वाद देते हुए हिंदी के महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का अंत हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सविता उपाध्याय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।